बिरला कार्बन का सीएसआर कार्यक्रम बना किसानों की उम्मीद

बेलहथी में धान बीज वितरण, एसआरआई पद्धति से खेती का प्रशिक्षण भी जारी……..

रेणुकूट । निजी औद्योगिक प्रतिष्ठान बिड़ला कार्बन द्वारा कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के तहत किसानों के हित में एक महत्त्वपूर्ण कदम उठाया गया है। रेणुकूट नगर में संचालित बिड़ला कार्बन ने कृषि विकास को प्राथमिकता देते हुए बेलहथी ग्रामसभा में धान के उच्च गुणवत्ता वाले बीजों का वितरण किया। इस पहल से 122 किसान सीधे तौर पर लाभान्वित हुए हैं। बीज वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक किसान को 5 किलो उत्तम किस्म का धान बीज प्रदान किया गया, जिसे एसआरआई पद्धति से लगाने की सलाह दी गई है। इस पद्धति में कम बीज और कम पानी की आवश्यकता होती है, जबकि उत्पादन पारंपरिक पद्धति की तुलना में कहीं अधिक होता है। कम्पनी द्वारा पहले से ही इस पद्धति के प्रति किसानों को जागरूक करने के लिए विशेषज्ञों की टीम सक्रिय है। कृषि विशेषज्ञ रमेश कुमार और चंदन ने गांव के किसानों को एसआरआई तकनीक की विस्तृत जानकारी और प्रशिक्षण भी प्रदान किया है। किसानों ने बताया कि उन्हें इस पद्धति से पहले डर था, लेकिन प्रशिक्षण मिलने के बाद अब वे आत्मविश्वास से भर गए हैं। यह कार्यक्रम बिड़ला कार्बन का दो वर्षीय विशेष परियोजना है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को आत्मनिर्भर बनाना और उत्पादन क्षमता बढ़ाना है। अब तक कई किसान इससे लाभान्वित हो चुके हैं और आने वाले समय में भी यह अभियान जारी रहेगा। परियोजना का संचालन जिलाधिकारी के मार्गदर्शन और कृषि विज्ञान विभाग के तकनीकी सहयोग से सुचारु रूप से किया जा रहा है। इस परियोजना का लक्ष्य 220 किसानों को शामिल करना है, जिनमें सभी को इस वर्ष बीज वितरित किए जाएंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य केवल बीज देना नहीं, बल्कि किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों से जोड़ना भी है। किसानों ने बिड़ला कार्बन और प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की पहल अगर लगातार होती रहीं, तो आने वाले वर्षों में क्षेत्र की कृषि तस्वीर बदल सकती है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *