राज्य सभा सांसद द्वय दर्शना सिंह, साधना सिंह की उपस्थिति में हुआ भव्य आयोजन
चंदौली। महिला एवं बाल कल्याण विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित “वीर बाल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वीर बाल दिवस” का सम्बोधन ऑनलाइन/सजीव प्रसारण कराया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद राज्यसभा श्रीमती दर्शना सिंह एवं श्रीमती साधना सिंह उपस्थित रहीं। उक्त कार्यक्रम में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान अन्तर्गत समस्त उपस्थित गणमान्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों एवं बच्चों द्वारा “बाल विवाह मुक्त भारत” शपथ लिया गया। हक की बात जिलाधिकारी के साथ” के तहत बाल विवाह के चैम्पियन बालिकाओं द्वारा जिलाधिकारी से बातचीत किया गया और अपनी समस्याओं और उससे मुक्त होने के रास्तो पर बातचीत की गयी। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चों एवं कार्मिको को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरवस्ती व गुरू गोविन्द सिंह व उनके दो छोटे साहिबजादे बाबा जोरावार सिंह व बाबा फतेह सिंह के तैल्य चित्र पर माल्यापर्ण कर मा० सांसदद्वय द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए दर्शना सिंह ने कहा कि गुरु गोविन्द सिंह के दो सहिबजादो की सहादत को याद कर आज का भारत कृत्यज्ञ हो रहा है, आज पूरे देश में मा० प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में “वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है। जो हमारे गौरवमयी सहादत त्याग एवं बालिदान से भरे इतिहास का हिस्सा है। हम इस अवसर पर उन्हें श्रद्धाजंली अर्पित करती हूँ। इस अवसर पर नहर में तीन डुबते हुए बच्चो को बचाने वाले बालक चन्द्रिका निवासी ग्राम लेहराखास को मा० सांसदद्वय द्वारा अंगवस्त्र प्रमाण पत्र व मोमोन्टो देकर सम्मानित किया गया है। जिले के हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षा 2024 के टापरों को रू0-5000-5000 का चेक प्रदान किया गया, स्वयं का बाल विवाह रोककर अपनी पढ़ाई जारी रखने वाली और बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं की ब्राण्ड अम्बेसडर चंचल बनवासी के अलावा मनोरमा बनवासी, चंचला बनवासी एवं करिश्मा सहित दर्जनों बालिकाओं को अंगवस्त्र प्रमाण पत्र व मोमोन्टो देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त कस्तुरबा विद्यालय को खेल कीट प्रदान किया गया। सम्मानित किये जाने के कम में पुलिस, शिक्षा, ऑगनबाडी, आशा, बी०सी० सखी के अलावा बाल कल्याण समिति के सदस्य व रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क पं०दी०८०उपा० जंक्शन के कार्मिक सुजित कुमार सिंह केस वर्कर, एच०ई०डब्लू० की पुष्पा कुशवाहा को सम्मानित किया गया।
कार्यकम में जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग, मुख्य विकास अधिकारी आर जगत सॉई, मुख्य चिकित्साधिकारी वाई०के० राय, परियोजना निदेशक बी०बी० सिंह, क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी चन्द्र प्रकाश तथा बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा, स्वास्थ्य, श्रम व पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें एवं स्वयं सेवी संस्थाओं में ग्राम्या संस्थान, मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान के सहभागिता रही। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार, कनिष्ठ सहायक राजेश सोनी, गौरव कुमार सिंह, कनिष्ठ सहायक, कर्मिक व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
