अपने समाज के उत्थान के लिए बिन्द स्वजातीय बंधुओं को एक मंच पर आना होगा – रामकिशोर बिन्द

जनपद चन्दौली में पहली बार मनाया गया बिन्द दिवस

 कमालपुर, चन्दौली ।( जी.जी. न्यूज ) ब्लाक धानापुर, कमालपुर में स्थित जन सहायता हास्पिटल के प्रांगण में बिन्द दिवस के अवसर पर बिन्द स्वाभिमान संघ के तत्वावधान में बिन्द दिवस का भव्य आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि रामकिशोर बिन्द, विशिष्ट अतिथि बिरेन्द्र कुमार बिन्द, “डाक्टर” उपस्थित रहे। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि राम किशोर बिन्द ने कहा कि समाज का उत्थान तभी होगा जब हम सब बिन्द स्वजातीय बंधु एकजुट होकर आगे बढ़ेंगे और समाज को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। शिक्षा, चिकित्सा, राजनीति के क्षेत्र में समाज के लोग आगे बढ़ कर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपने समाज के लोगों को जो भी पार्टी आगे बढ़ाने के लिए विश्वास करके चुनाव लड़ाती है उसका समर्थन करें और तन,मन, धन से साथ दें।

विशिष्ट अतिथि बिरेंद्र कुमार बिन्द “डाक्टर” ने कहा कि अपने समाज के होनहार बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए बिन्द स्वाभिमान मंच के बैनर तले लगातार सम्मानित करने का कार्य किया जा रहा है। आगे भी समाज के बच्चे बच्चियों को हर सम्भव प्रयास कर आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा। बिन्द दिवस के अवसर पर समाज के उपस्थित सभी गणमान्य जनों को नव वर्ष 2026 के लिए शुभकामनाएं देता हूं। विरेन्द्र कुमार बिन्द “डाक्टर” ने बिन्द स्वजातीय समाज के स्वाभिमान की प्रतीक पूर्व सांसद विरांगना स्वर्गीय फूलन देवी को स्मरण करते हुए उनकी प्रतिमा को स्मृति स्वरुप गणमान्य जनों को भेट की। कार्यक्रम में सर्वश्री ठाकुर प्रसाद बिन्द, जमुना बिन्द, रविन्द्र बिन्द, हनुमान बिन्द प्रधान, राजेन्द्र बिन्द, सुशील बिन्द, नगीना बिन्द,बेचू बिन्द, उदल बिन्द, शिव नारायण बिन्द, सतीश बिन्द, सजीवन बिन्द, श्यामबली बिन्द, घुरपत बिन्द, वंशनरायन बिन्द, चन्द्रबली बिन्द, भुट्टन बिन्द, चन्द्रिका बिन्द, हरेंद्र बिन्द फौजी, जगदीश बिन्द, राज चौहान, लाल बहादुर बिन्द, प्रवीण बिन्द, अखिलेश बिन्द, केशव राजभर, संजय यादव , राकेश बिन्द, डॉ नयन बिन्द, मदन मुरारी बिन्द, बनारसी बिन्द, रामाशंकर बिन्द, रज्जु बिन्द, चन्द्रभान बिन्द, डॉ धर्मराज बिन्द, पारस नाथ बिन्दु्, बिर्जु बिन्द, जेपी बिन्द, मंगरू बिन्द, प्रेमचन्द बिन्द, रामा प्रजापति, कैलाश बिन्द, मुन्ना बिन्द, सम्पत बिन्द, सिताराम बिन्द, रिंकू बिन्द, सतेन्द्र कुमार बिन्द, राहुल बिन्द, दिलीप बिन्द, संदिप बिन्द, विजय बिन्द, बबलू बिन्द, करन बिन्द व तमाम बिन्द समाज के लोग उपस्थित रहे।

आयोजक डॉ एम के बिन्द, जितेन्द्र बिन्द, रामचन्द्र बिन्द ने आए हुए सम्मानित अतिथियों और गणमान्य जनों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्ण कुमार बिन्द पूर्व प्रधान और संचालन समाज सेवी राकेश बिन्द ने किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *