चोर-चोर का शोर सुनकर नाले में कूद गया बाइक चोर

दो घण्टे की मशक्कत के बाद पुलिस ने नाले से बाहर निकलवाया 

बांध कर खड़ा की गई बाइक को चेन तोड़कर लेकर भाग रहा था चोर

डीडीयू नगर। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि उन्हें न तो पुलिस का डर है न पकड़े जाने का। आये दिन कहीं न कहीं बाइक चोरी सहित अन्य चोरी की घटनाएं घटित हो रहीहैं। अब तो थाना व पुलिस चौकी के सामने से भी चोरी करने में नहीं डर रहे चोर। कुछ ऐसा ही मंगलवार की रात्रि कूड़ा बाजार पुलिस चौकी के ठीक सामने शालीमार कटरा के पास हुई बाइक चोरी की घटना में देखने को मिला। कटरे के पास बांधकर रखी बाइक चेन काटकर ले जाते देख ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर उसे दौड़ा लिया। अचानक से चोर-चोर का शोर  सुनकर पकड़े जाने और पिटाई के डर से वह युवक पुलिस चौकी के ठीक सामने वाले सड़क किनारे बने गहरे गंदे नाले में कूद गया और नाले के उपर बनी पुलिया के नीचे छिप गया। इस दौरान आसपास के सैंकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे बाहर बुलाने का काफी प्रयास किया परंतु युवक बाहर नहीं आया। बाद में पुलिस ने दो सफाईकर्मियों को नाले में उतरवाया। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नाले में छिपे युवक को बाहर निकाला जा सका। जिसके बाद पुलिस उक्त युवक को अपने साथ कोतवाली ले गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कूड़ा बाजार पुलिस चौकी के समीप शालीमार कटरा के समीप एक बाइक चेन से बंधी खड़ी थी। एक युवक ने चेन को तोड़ दिया और बाइक का लॉक खोलकर उसे लेकर जा रहा था। जैसे ही उस पर नजर पड़ी लोग चोर-चोर करके हल्ला मचाना शुरू कर दिये। इसके बाद युवक बाइक छोड़कर पीटे जाने के डर से नाले में कूद गया। युवक के नाले में छिपते ही वहां काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। इस संबंध में मुगलसराय थाना प्रभारी विजय बहादुर सिंह ने बताया कि बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे चोर को ग्रामिणों के सहयोग से गिरफ्तार किया गया है। मार खाने के डर से गंदे नाले में घुस गया था। जिसे बाहर निकलवाकर मेडिकल चेकअप कराया गया । पूछताछ की जा रही है ताकि उसके द्वारा किये गये अन्य अपराधों की जानकारी हो सके तत्पश्चात अग्रिम विधिक कार्रवाई की जायेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *