प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर रेफर

अहरौरा, मिर्जापुर/ स्थानीय थाना क्षेत्र के अहरौरा जमुई मार्ग पर सोनपुर घाटी के पास स्थित एक होटल के पास गुरुवार को दोपहर में तेज रफ्तार बोलोरो की चपेट में आने से बाइक सवार युवक जख्मी हो गया । गंभीर रूप से घायल बाइक सवार 30 वर्षीय सूरज कुमार पुत्र रामप्रसाद पटेल निवासी ग्राम पौनी थाना अदलहाट को स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पीआरवी पुलिस लेकर सामुदायिक स्वास्थ अहरौरा आई चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति गंभीर होने के कारण ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। जानकारी अनुसार बोलोरो के धक्के से जख्मी सूरज कुमार सोनपुर में स्थित एक प्लांट पर काम करता था । प्लांट से अपने घर पौनी जा रहा था कि अहरौरा जमुई रोड पर स्थित सोनपुर घाटी के पास स्थित एक होटल के सामने इमलियाचट्टी से अहरौरा की तरफ जा रही तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट मे आ गया। प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार मिश्रा ने बताया की घायल के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
