दुद्धी/सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के कटौली गांव में रविवार देर शाम एक बाइक सवार ने पैदल बाजार से लौट रही महिला को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार और महिला दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कटौली गांव के साप्ताहिक बाजार से खरीदारी कर लौट रही विद्यावती देवी (55), पत्नी गुप्ता प्रसाद निवासी कटौली, बाजार से कुछ दूर अंधे मोड़ के पास पहुंची थीं। तभी मझौली की ओर जा रहे बाइक सवार मनीष कुमार (24), पुत्र सुरेंद्र कन्नौजिया निवासी मझौली ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों घटनास्थल पर गिर पड़े। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से विद्यावती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉ. वरुणा निधि ने उनके पैरों में लगी गंभीर चोटों को देखते हुए सिटी स्कैन हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं, मनीष को निजी साधन से सीएचसी दुद्धी पहुंचाया गया, जहां सिर की गंभीर चोट के कारण उसे भी जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
