अहरौरा, मिर्जापुर / स्थानीय थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्ति नगर रोड पर स्थित महुली चौराहे के पास रविवार की रात्रि लगभग ग्यारह बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से क्षेत्र के जिगना बगहिया निवासी 38 वर्षीय मुन्ना साहनी पुत्र स्व कल्पू साहनी गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान ट्रामा सेन्टर वाराणसी में उसकी मौत हो गई।
चौकी प्रभारी नगर अविनाश त्रिपाठी ने बताया की रात्रि में लगभग ग्यारह बजे मुन्ना साहनी बाइक से महुली चौराहे पर जा रहा था की अज्ञात वाहन की चपेट में रोड पर गिर गया और घसीट कर दूर चला गया। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मुन्ना साहनी को इलाज के लिए हास्पिटल पहुंचाया जहां मुन्ना की स्थिति गंभीर होने के कारण ट्रामा सेन्टर वाराणसी रेफर कर दिया गया और इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना घर पर परीजनो को मिलते ही शोक की लहर दौड़ गई और घर की महिलाओं के चीख से आसपास माहौल गमगीन हो गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
