अहरौरा, मिर्जापुर । स्थानीय थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्ति नगर रोड पर स्थित चुनार चौराहे के पास बुधवार को देर रात लगभग दस बजे सोनपुर से एक प्लांट पर काम कर अपने घर जफराबाद अदलहाट जा रहे बाइक सवार अर्जुन यादव पुत्र अमरनाथ यादव को सोनभद्र से वाराणसी की तरफ जा रही तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया जिससे बाइक सवार की मौके पर ही सांस टूट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर देर रात मृतक का पहचान कराया और अंत्य परीक्षण को भेज दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक सदानंद सिंह ने बताया की अदालहाट थाना क्षेत्र के जफराबाद निवासी 35 वर्षीय अर्जुन यादव पुत्र अमरनाथ यादव क्षेत्र के सोनपुर में किसी प्लांट पर काम करता था बुधवार देर शाम को प्लांट से वापस अपने घर जफराबाद लौट रहा था की जैसे ही वाराणसी शक्ति नगर रोड पर मेंहदीपुर चुनार चौराहे के पास अदलहाट की तरफ मुड़ा सोनभद्र से वाराणसी की तरफ जा रही 14 चक्का ट्रक ने कुचल दिया जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक की पहचान अर्जुन यादव पुत्र अमरनाथ यादव निवासी घुरहू पुर के रूप में देर रात में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण को भेज दिया। वही ट्रक चालक ट्रक छोड़कर भाग गया पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर ट्रक चालक की तलाश कर रही है। वही घटना के बाद देर रात थाने पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
