16
Jan
अपना गाँव, अपनी पहचान’ थीम पर सजेगा ग्रामीण संस्कृति का रंगारंग उत्सव मुजफ्फरपुर।मिट्टी की खुशबू, गाँव की सादगी और अपनापन से भरे वातावरण को जीवंत करने के उद्देश्य से एनटीपीसी कांटी में आज से दो दिवसीय “विलेज वाइब्स मेला – अपना गाँव, अपनी पहचान” का भव्य आयोजन आरंभ हो रहा है। यह रंगारंग मेला 17 एवं 18 जनवरी 2026 को थर्मल पावर स्टेशन परिसर स्थित मेला ग्राउंड में शाम 4:00 बजे से आयोजित होगा। यह आयोजन संघमित्रा महिला मंडल, एनटीपीसी कांटी की ओर से किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण जीवन की पारंपरिक झलकियों को आधुनिक समाज के साथ…
