एनटीपीसी दादरी की सीएसआर पहल से 288 बालिकाओं को वितरित की गईं साइकिलें

गौतमबुद्ध नगर। एनटीपीसी दादरी द्वारा अपने नैगम सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत 30 दिसंबर 2025 को आठवीं कक्षा में अध्ययनरत 288 छात्राओं को साइकिलें वितरित की गईं। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण बालिकाओं की विद्यालय छोड़ने की प्रवृत्ति को कम करना तथा उन्हें नियमित रूप से शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रोत्साहित करना है, ताकि वे आत्मनिर्भर बनते हुए एक उज्ज्वल और सशक्त भविष्य की ओर अग्रसर हो सकें।

इस अवसर पर एनटीपीसी दादरी के कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख  चंद्रमौलि काशिना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उनके साथ एनटीपीसी दादरी के महाप्रबंधकगण एवं वरिष्ठ अधिकारीगण, जागृति समाज की अध्यक्षा एवं वरिष्ठ सदस्याएं, विभिन्न ग्रामों के ग्राम प्रधान, विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण तथा अभिभावकगण भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर बालिकाओं की साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस अवसर पर समीपवर्ती ग्रामों के कुल 24 विद्यालयों की छात्राओं को साइकिलें प्रदान की गईं। बालिकाओं के चेहरों पर झलकती खुशी, आत्मविश्वास और सपनों की चमक इस पहल की सार्थकता को स्वयं बयान कर रही थी। स्थानीय समुदाय, अभिभावकों, ग्राम प्रधानों एवं शिक्षकों ने एनटीपीसी दादरी के इस प्रयास की सराहना की। एनटीपीसी दादरी केवल ऊर्जा उत्पादन तक सीमित न रहकर शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं समग्र सामाजिक विकास जैसे क्षेत्रों में निरंतर विभिन्न सीएसआर पहलों के माध्यम से स्थानीय समुदाय को सशक्त बनाने की दिशा में एक प्रेरणादायक भूमिका निभा रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *