राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के ब्लास्ट फर्नेस #5 में परियोजना स्थल के निकट ब्लास्ट फर्नेस संख्या 5 में चौथे स्टोव की स्थापना के लिए भूमिपूजन समारोह 26 अगस्त, 2025 को आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं), सुदीप पाल चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (बीएफ), श्री सुमित कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (रिफ्रेक्ट्री), एस एस पंडा, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएं), डी. के. साहू, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएं), राहुल अग्रवाल, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएं-वाणिज्यिक), अश्विनी कुमार साहू सहित संयंत्र के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। यह परियोजना प्राइमेटल्स टेक्नोलॉजीज इंडिया लिमिटेड के सहयोग से क्रियान्वित की जा रही है। इस परियोजना का कुल मूल्य 106.48 करोड़ रुपये है और इसे प्रभावी तिथि से 20 महीने में पूरा किया जाना है।
चौथे स्टोव की स्थापना से ब्लास्ट फर्नेस संख्या 5 की दक्षता और उत्पादकता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी, जिससे सेल की समग्र इस्पात उत्पादन क्षमता में आरएसपी का योगदान और बढ़ेगा। इससे विस्तृत आधुनिकीकरण योजना के अनुसार मौजूदा स्टोवों का चरणबद्ध उन्नयन भी संभव होगा। यह सहयोग परिचालन उत्कृष्टता और सतत विकास के लिए उन्नत तकनीकी समाधानों को अपनाने की सेल की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है, जो इस्पात क्षेत्र को मजबूत बनाने के उसके दीर्घकालिक दृष्टिकोण के अनुरूप है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
