आतंकी हमले में मारे गए सैलानियों को भाकियू ने कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि 

यूनियन ने मृतकों के परीजनों को एक एक करोड़ देने की किया मांग

अहरौरा, मिर्जापुर। कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए देश के सैलानियों को पूरा देश जहां श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है वही लोगों में पाकिस्तान के प्रति गहरा आक्रोश है और मौत का बदला मौत से लेने की हिंदुस्तानी मांग कर रहे हैं ।

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्ध नाथ सिंह ने गुरुवार को देर शाम अपने गांव सोनपुर में कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा पर्यटकों की गई निर्मम हत्या के विरोध में मृतकों के आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ व दीर्घायु के लिए कामना की ।

 प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह भारत सरकार से मांग किया की मृतकों के परिवारों को एक एक करोड़ रुपए का मुआवजा और घायलों का समुचित इलाज कराया जाए ।  दोषियों को कठोर से कठोर सजा दी जाए। प्रदेश महासचिव प्रहलाद सिंह ने इस घटना को मानवता पर प्रहार बताया और मृतकों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल जलाकर प्रार्थना की । जिला अध्यक्ष कंचन सिंह फौजी ने भी कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी ।

इसके साथ नगर पालिका क्षेत्र के नगर पालिका कार्यालय के पास स्थित शहीद उद्यान में नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी ने सभासदों के साथ कैंडल जलाकर पहलगाम में मारे गए सैलानियों के गतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया और घायलों के जल्द स्वस्थ होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *