दर्लिपाली, । राम भजन मलिक 3 मार्च को एनटीपीसी दर्लिपाली के कार्यकारी निदेशक के पद पर पदोन्नत हो गए हैं। उन्होंने एनटीपीसी में अपने करियर की शुरुआत वर्ष 1988 में एक कार्यकारी प्रशिक्षु के रूप में की थी। एनटीपीसी में कार्यकारी प्रशिक्षु से कार्यकारी निदेशक स्तर तक पहुंचने तक का सफर उनके जुनून, प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत को दर्शाता है। वे आईआईटी रुड़की से मैकेनिकल इंजीनियरिंग (बीई) में स्नातकोत्तर हैं।
मलिक का एनटीपीसी में तीन दशकों से अधिक का शानदार सफर रहा है। उन्होने अपने सफर की शुरुवात वर्ष 1988 में की। इसके बाद वे एनटीपीसी की विभिन्न परियोजनाओं (फरक्का, ऊंचाहार, गाडरवारा, खावड़ा) में महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत रहे। मलिक ने 1 सितंबर 2024 को दर्लिपाली परियोजना में परियोजना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला। इससे पहले वे अक्षय ऊर्जा पार्क – खावड़ा में परियोजना प्रमुख पद पर कार्यरत थे। उनके अपने समृद्ध और विविध अनुभव के साथ, एनटीपीसी दर्लिपाली आने वाले दिनों में नई उपलब्धियां हासिल करेगा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।