प्रबन्ध निदेशक रोडवेज ने डीएम के साथ भदोही बस स्टेशन का किया स्थलीय निरीक्षण
निर्माणाधीन ज्ञानुपर बस स्टेशन, औराई, भदोही सहित मुशीलाटपुर में प्रस्तावित बस डिपो की भी प्रबन्ध निदेशक ने ली अद्यतन जानकारी
भदोही / प्रबन्ध निदेशक यूपीएसआरटीसी मासूम अली सरवर ने जिलाधिकारी शैलेष कुमार के साथ भदोही बस स्टेशन का स्थलीय निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को त्वरित कुशल संचालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने निर्माणाधीन ज्ञानपुर बस स्टेशन, औराई बस स्टेशन व मुशीलाटपुर में प्रस्तावित बस डिपो के अद्यतन स्थिति की जानकारी लेकर कुशलतापूर्वक क्रियान्वयन व संचालन पर बल दिया।
उ0प्र0 राज्य सड़क परिवहन निगम वाराणसी क्षेत्र के अन्तर्गत भदोही अहमदपुर फुलवरिया बस स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। वीरान पड़े भदोही बस स्टेशन की बदहाली को देखकर प्रबन्ध निदेशक ने उपस्थित एसआरएम, एआरएम को कड़ी फटकार लगाते हुए अविलम्ब कुशलता पूर्वक संचालन हेतु निर्देशित किया। बस स्टेशन भवन के अन्दर जाकर आफिस, शौचालय इत्यादि कक्षों का निरीक्षण करते हुए उनके अक्रियाशीलता पर संचालकों को डाट लगाई। उन्होंने उपस्थित रोडवेज अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि भदोही बस स्टेशन क्षेत्र के अन्तर्गत चलायमान सभी बसों को नियमानुसार बस स्टेशन के अन्दर लाते हुए कुशल संचालन पर बल दे।
प्रबन्ध निदेशक ने कुछ दिन पूर्व ही जनप्रतिनिधियों द्वारा शिलायांस ज्ञानपुर बस स्टेशन के प्रगति कार्यो के बारे में जानकारी दी। कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल द्वारा पुराने स्टैªक्चर को अविलम्ब ध्वस्तिकरण करते हुए निर्माणाधीन कार्यो में प्रगति लाने का निर्देश दिया। औराई बस स्टेशन के कुशलता पूर्वक पर भी उन्होंने बल दिया। हाल ही में मुशीलाटपुर में प्रस्तावित बस डिपो के प्रगति सम्बन्धित फाईलों की स्थिति की जानकारी लेते हुए तत्काल कार्य शुरू कराये जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी शैलेष कुमार ने जनपद के तीनों बस स्टेशनों के कुशलतापूर्वक संचालन व जनपद के दूर-दराज व सीमांत क्षेत्रों में भी बस चलाये जाने की आावश्यकता से परिचित कराया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।