16
Dec
RCPL अपने फूड्स पोर्टफोलियो में SIL ब्रांड की समृद्ध विरासत को फ्लैगशिप ब्रांड के रूप में करेगा सशक्त बेंगलुरु, ।रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (RIL) की FMCG इकाई, रिलायंस कंज़्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) ने आज पैकेज्ड फूड्स मार्केट में बड़े विस्तार की घोषणा की। इसके तहत 75 वर्ष पुरानी और प्रतिष्ठित फूड ब्रांड SIL को फूड्स सेगमेंट में अपनी प्रमुख (फ्लैगशिप) ब्रांड के रूप में दोबारा लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही RCPL ने फूड्स कैटेगरी में अपने व्यापक प्रवेश की शुरुआत की है। पहले चरण में SIL ब्रांड के तहत नूडल्स, जैम, केचअप, सॉस और स्प्रेड्स जैसी नई प्रोडक्ट रेंज पेश की गई है। नए और…
