30
Jan
वाराणसी/ भारतीय वांगमय के सजग प्रहरी आचार्य आनन्द सुब्रमण्यम शास्त्री जी का निधन 83 वर्ष की आयु मे बेंगलूरु में हो गया। काशी में जन्में आचार्य आनंद सुब्रमण्यम शास्त्री जी एक प्रतिष्ठित विद्वान, विचारक, चिन्तक एवं गीता मर्मज्ञ थे। पिछले सात दशकों से काशी में रहकर विभिन्न भाषाओं में श्रीमद्भगवद्गीता के ज्ञान का प्रचार-प्रसार किया। विशेष रूप से श्रीमद्भगवद्गीता के सामाजिक पक्ष पर चिन्तन प्रस्तुत किया है। गीत समिति, मालवीय भवन, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित होने वाले रविवासरीय गीत प्रवचन माला में आपने कई व्याख्यान दिए इसके साथ ही आपके सानिध्य में गीत समिति कार्यशाला का भी आयोजन किया गया था। उन्होंने 1973 में…