बेचूबीर का तीन दिवसीय ऐतिहासिक मेला शुरू… 

भूतों के मेले में पहुंचे हजारों श्रद्धालु , रविवार कार्तिक एकादशी की भोर मनरी बजने के साथ होगा मेले का समापन 

अहरौरा, मिर्जापुर/ स्थानीय थाना क्षेत्र के जंगल महाल ग्राम पंचायत के बरही गांव में लगने वाला तीन दिवसीय भूतों का बेचूबीर मेला गुरुवार से शुरू हो गया है। मौसम खराब होने एवं हल्की बारिश होने के बाद भी श्रद्धालुओं की श्रद्धा में कोई कमी नहीं दिखाई पड़ रही है और वे बेचूबीर बाबा की चौरी और बरहिया माई की चौरी पर पहुंच कर मत्था टेक रहे हैं और खेलने हबुआने का क्रम शुरू हो गया है। बेचूबीर बाबा मेले के व्यवस्थापक रोशन लाल यादव ने बताया की कार्तिक अष्टमी से शुरू होने वाला बेचूबीर का ऐतिहासिक मेला कार्तिक एकादशी की भोर में चार बजे मनरी बजने के साथ समाप्त होता है।

इस बार रविवार दो नवम्बर को एकादशी पड़ रही है इसलिए दो नवम्बर की भोर मनरी बजने के साथ मेला संपन्न होगा।

क्या है मान्यता 

रोशन लाल यादव ने बताया की बेचूबीर बाबा की मान्यता है की जो भी व्यक्ति भूत प्रेत से पीड़ित हैं, संतान नहीं उत्पन्न हो रहा है या अन्य प्रकार की बाधा है वह लगातार तीन बार बेचूबीर धाम पर आकर मत्था टेकता हैं तो उसकी मनोकामना पूर्ण होती है।

भूत प्रेत से पीड़ित महिला पुरुष खेलते हबुआते हैं जिससे उनको प्रेत बाधा से मुक्ती मिलती है।

कौन है बेचूबीर बाबा 

बेचूबीर की चौरी जिनके नाम पर बनी है उनका नाम बेचू यादव था और वे गुलरिहवा गांव के निवासी थे यह गांव जरगो जलाशय बनने के कारण अब अस्तित्व में नहीं है। बेचू यादव पहलवान और शिव भक्त थे जो लगभग तीन सौ वर्ष पूर्व बरही के घनघोर जंगल में रहकर साधना करते थे और पशुओं को चराते थे। आवश्यकता पड़ने पर झाड़ फुक भी लोगों की कर उनका इलाज करते थे। रोशन लाल यादव ने की कार्तिक अष्टमी को उनके ऊपर जंगल में बाघ ने हमला कर दिया वे उससे काफी लड़े लेकिन कार्तिक एकादशी की भोर उनकी मौत हो गई। बेचूबीर चौरी से लगभग एक किलोमीटर पश्चिम बरहिया माई की भी चौरी है जिसको बेचूबीर बाबा की पत्नी बताया जाता हैं यहां भी इसी तिथि में मेला लगता है।

सुरक्षा के व्यापक प्रबंध 

नक्सल प्रभावित क्षेत्र बरही गांव में लगने वाले बेचूबीर मेला को सकुशल संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। प्रभारी निरीक्षक ने बताया की मेला स्थल पर पुलिस एवं पी ए सी की तैनाती की गई है इसके साथ ही महिला पुलिस सहित अन्य व्यवस्थाएं भी की गई हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *