राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) ने 28 मार्च 2025 को बैटरी-5बी के ओवन नंबर 294 से पहला हॉट कोक पुशिंग करके एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। यह उपलब्धि कोक ओवन बैटरी-5 में 20 ओवन (संख्या 291 से 310) पर शीतल महामरामत्ती कार्य पूरा होने का सबूत है, जिससे आरएसपी में परिचालन दक्षता और स्थिरता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी ।
प्रथम कोक पुशिंग मुख्य महाप्रबंधक (सीओ-सीसी), आरएसपी, राकेश जोशी द्वारा की गई। इस अवसर पर कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे, जिनमें महाप्रबंधक (कोक ओवन), के श्रीनिवासुलु, महाप्रबंधक (महामरम्मती), बी मरांडी, महाप्रबंधक (महामरम्मती), भीमसेन माझी, महाप्रबंधक (तापन/ हीटिंग), तपन दास, उप महाप्रबंधक (तापन), एम. सेनापति, उप महाप्रबंधक (प्रचालन), वी मीसला, सहायक महाप्रबंधक (महामरम्मती), समीर खेस्स, सहायक महाप्रबंधक (महामरम्मती), ए सी साहू, सहायक महाप्रबंधक (प्रचालन), बी कश्यप, उप प्रबंधक (महामरम्मती), राजीव रंजन और उप प्रबंधक (प्रचालन), बी. पाणिग्रही, सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे।

उल्लेखनीय है कि, 4.5 मीटर लंबी बैटरी-5बी को 1974 में चालू किया गया था और अंतिम बार वर्ष 2000 में इसका पुनर्निर्माण किया गया था। 291 से 310 तक के ओवन की पूरी दीवार की मरम्मत 23 जनवरी 2024 को शुरू हुई। यांत्रिक और अग्नि रोक-थाम घटकों को संबोधित करने के लिए, ओवन को पूरी तरह से अलग अलग कर दिया गया। इस पहल का उद्देश्य भविष्य की मरम्मती कार्य के लिए परिचालन मजबूती बढ़ाना, कोक की मांग की पूर्ति सुनिश्चित करना और पर्यावरण मानकों का पालन करना था। चुनौतीपूर्ण महामरम्मती कार्य को कोक ओवन विभाग की महामरामत्ती एवं रख-रखाव टीम ने मेसर्स मोनिसा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से सफलतापूर्वक पूरा किया ।
व्यवस्थित लाइट-अप और नियंत्रित तापन (हीटिंग) के बाद, 27 मार्च 2025 को कोयला चार्जिंग हुई, जिसके परिणामस्वरूप 28 मार्च 2025 को पहली सफल कोक पुशिंग हुई। यह उपलब्धि 2025-26 के लिए वार्षिक व्यवसाय योजना (एबीपी) लक्ष्यों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।