भदोही । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आज 15 मार्च को विकासखंड औराई स्थित प्राथमिक विद्यालय बाबू सराय का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापक पूनम वर्मा एवं दो शिक्षामित्र उषा देवी व ममता सिंह बिना अवकाश के अनुपस्थित पाई गई। दो सहायक अध्यापक निवेदिता विश्वास एवं रूबी सिंह अवकाश पर थी तथा अन्य कार्यरत अध्यापक उपस्थित पाए गए। विद्यालय में प्रेषित समस्त धनराशियों के संबंध में संबंधित प्रधानाध्यापक से व्यय विवरण के संबंध में पूछा गया परंतु उनके द्वारा प्रेषित धनराशि से कोई कार्य नहीं कराया गया था तथा विद्यालय कैंपस में काफी गंदगी पाई गई व अभिलेखों का रखरखाव ठीक नहीं पाया गया शौचालय भी काफी गंदा एवं खराब स्थिति में पाया गया जिसके लिए संबंधित प्रधानाध्यापक को कड़ी चेतावनी के साथ नोटिस निर्गत करते हुए एक सप्ताह के अंदर प्राप्त कमियों को दूर करते हुए आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।