लातेहार। बनहरदी कोयला खनन परियोजना द्वारा छठ पूजा पर्व के अवसर पर ग्राम पंचायत बारी के ग्राम रामपुर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए टेंट, प्रकाश (लाइटिंग), साउंड सिस्टम एवं विभिन्न प्रकार के ऋतु फलों की व्यवस्था कराई गई।
बता दें कि 26 अक्टूबर 2025 को पीवीयूएनएल के अध्यक्ष एवं एनटीपीसी लिमिटेड के निदेशक (परियोजनाएँ) के.एस. सुंदरम, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पीवीयूएनएल अशोक कुमार सहगल तथा महाप्रबंधक बनहरदी एन.के. मल्लिक द्वारा परियोजना का दौरा किया गया था। इस दौरान विस्थापित ग्रामों में सामुदायिक विकास हेतु कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करने के निर्देश दिए गए थे।

इसी क्रम में सीडी बैनर तले ग्राम रामपुर में छठ पूजा समिति की देखरेख में छठ घाट पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए टेंट, लाइटिंग और साउंड सिस्टम की व्यवस्था की गई। साथ ही छठ पूजा समिति, ग्राम रामपुर को उचित मात्रा में विभिन्न प्रकार के ऋतु फल सौंपे गए। उपस्थित लोगों एवं छठ पूजा समिति द्वारा बनहरदी परियोजना की इस पहल की सराहना की गई।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में बनहरदी परियोजना की ओर से एम. चंद्रशेगर (अपर महाप्रबंधक – बनहरदी), आर.बी. सिंह (अपर महाप्रबंधक – भू अर्जन एवं पुनर्वास) तथा विनेश कुमार (वरिष्ठ प्रबंधक – आर एंड आर) की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
