बागवान आम उत्पादन की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए नई तकनीकों को अपनाए – मंत्री दिनेश प्रताप सिंह 

तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश आम महोत्सव-2025 का हुआ समापन ,मिठास एवं प्रगति का संगम बना उत्तर प्रदेश आम महोत्सव-2025

फलों से वाइन उत्पादन के लिए नीति बनाई गई है – मंत्री नितिन अग्रवाल 

 लखनऊ:अवध शिल्प ग्राम, लखनऊ में तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश आम महोत्सव-2025 का समापन रविवार को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विजेताओं को सम्मानित किया।

इस समापन समारोह में वन एवं पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. अरुण कुमार सक्सेना, आबकारी एवं मद्य निषेध राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल, विधान परिषद सदस्य जितेन्द्र सिंघल, राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती अपर्णा यादव, जिला पंचायत, रायबरेली की अध्यक्ष श्रीमती रंजना चौधरी, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अपर मुख्य सचिव बी.एल. मीणा, निदेशक भानु प्रकाश राम संयुक्त निदेशक सर्वेश कुमार व राजीव वर्मा सहित वरिष्ठ विभागीय अधिकारी और विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।

मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने अपने उद्बोधन में प्रदेश के बागवानों से आह्वान किया कि नई तकनीकों को अपनाकर आम उत्पादन की गुणवत्ता बढ़ाएँ।

मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने कहा कि आम बागवानों के लिए आम महोत्सव उनके उत्पादों को प्रदर्शित करने का एक बड़ा मंच प्रदान करता है। यहां पर अनेक प्रकार के आम लोगों को देखने और चखने को मिले।

महोत्सव का आयोजन उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, मंडी परिषद, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग, लखनऊ विकास प्राधिकरण, एनएचआरडीएफ, केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान रहमानखेड़ा और जिला प्रशासन के समन्वित प्रयास से किया गया। इसमें आम उत्पादक किसान, स्वयं सहायता समूह, पैक हाउस, प्रोसेसर, निर्यातक, नर्सरी मालिक, वित्तीय एवं तकनीकी सेवा प्रदाता, वैज्ञानिकों और उद्यमियों ने भाग लिया। महोत्सव में दशहरी, लंगड़ा, चौसा, गौरजीत, लखनऊ सफेदा, रटौल, आम्रपाली, जैसी पारंपरिक किस्मों के साथ टॉमी एटकिन्स, सन्सेशन, अरुणिका, अम्बिका जैसी रंगीन किस्में भी आकर्षण का केंद्र रहीं। अंगूर दाना (15 ग्राम), हाथीझूल (5 किलो) जैसी प्रजाति लोगों को आकर्षित करतीं रहीं।

ज्ञातव्य है कि उत्तर प्रदेश आम महोत्सव-2025 का शुभारम्भ 04 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर-कमलों से किया गया था। महोत्सव के दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए0के शर्मा, कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, अन्य वरिष्ठ मंत्रियों, लोकगायक पवन सिंह, प्रसिद्ध कवि डा० कुमार विश्वास, तथा मुख्य सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त समेत कई विशिष्टजनों ने भाग लिया।कार्यक्रम के अंत में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के निदेशक भानु प्रकाश राम ने सभी सम्मानित अतिथियों, प्रतिभागियों, किसानों, उद्यमियों और आयोजकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *