चंदौली। उत्तर प्रदेश में बालिकाओं की शिक्षा सुरक्षा और आत्मनिर्भरता को नई दिशा देने वाला मिशन शक्ति 5.0 पूरे जनपद और प्रदेश में जोर-शोर से जारी है। जनपद के प्राथमिक विद्यालय जगदीश सराय चंदौली में महिला कल्याण विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विभिन्न गतिविधियों में काफी संख्या में बालिकाओं बालकों और शिक्षकों अभिभावकों ने भाग लिया। बालिकाओं ने रैलियाँ निकाली नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर महिला सुरक्षा, शिक्षा और समाज में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का संदेश दिया। छात्राओं को महिला कल्याण विभाग की समस्त विभागीय योजनाएं ,गुड टच ,बैड टच और हेल्पलाइन नंबर नंबर की जानकारी दी गई। महिला कल्याण विभाग से रागिनी सिंह जिला मिशन समन्वयक, रंजना श्रीवास्तव जेंडर स्पेशलिस्ट एवं प्रधानाचार्य समस्त अध्यापक , छात्राएं उपस्थित रहे ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
