दुद्धी, सोनभद्र।
विश्व एड्स दिवस के अवसर पर मंगलवार को राम नगिना फ़ार्मेसी कॉलेज एवं नर्सिंग कॉलेज की ओर से जागरूकता रैली और नुक्कड़ नाटक का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज के संरक्षक उपेंद्र यादव की विशेष उपस्थिति रही, जबकि संचालन शुभांगी अग्रहरी ने किया।
कार्यक्रम में फ़ार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सिशान्त राव दिव्य और नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या आमीना नसरीन सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ सक्रिय रूप से शामिल रहे।
जागरूकता रैली कॉलेज परिसर से शुरू हुई और एचआईवी/एड्स से बचाव एवं जागरूकता से जुड़े संदेशों के साथ सम्पन्न हुई। इसके बाद छात्रों ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, दुद्धी में प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। नाटक प्रशासन और शिक्षकगण के सहयोग से आयोजित हुआ।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्रों ने एचआईवी/एड्स के कारण, लक्षण, बचाव और उपचार संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी सरल भाषा में प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में एड्स को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करना और लोगों को सही जानकारी प्रदान करना रहा।
कार्यक्रम के अंत में संरक्षक उपेंद्र यादव, दोनों प्राचार्यों समेत शिक्षकगण ने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें सफल जागरूकता अभियान के लिए बधाई दी।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
