भदोही / भारत सरकार के वित्तीय सेवाएं विभाग के दिशानिर्देश के क्रम में 01जुलाई 2025 से 30 सितंबर 2025 तक वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान” चल रहा है। जिसके क्रम में आज 28.07.2025 को भदोही जनपद के अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय द्वारा भी औराई ब्लॉक के नेवादा ग्राम सभा और डीघ ब्लॉक के बिहरोजपुर ग्राम सभा में *”वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान”* के तहत विशाल जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। उपस्थित जनसमुदाय को सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर यूनियन बैंक क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज के उप क्षेत्र प्रमुख सुशील कुमार तिवारी ने लोगों को उक्त योजनाओं से जुड़ने का आवाहन किया और सभी को बैंक के उत्पाद से जुड़ने और उनका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। मुख्य प्रबंधक अभिषेक कुमार ने भी बैंकिंग सेवाओं से जुड़ने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया। अग्रणी जिला प्रबंधक श्री अमित गुप्ता जी द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना से जुड़ने की जानकारी प्रदान की। वित्तीय परामर्शदाता विनीत सिंह द्वारा साइबर सुरक्षा एवं सुरक्षा बीमा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। आरसेटी के निदेशक भरद्वाज उपाध्याय द्वारा यूनियन बैंक द्वारा संचालित आर्सेटी में होने वाले विभिन्न प्रकार के निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्रदान की।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।