बुलंदशहर। मंगलवार को ग्राम रुकनपुर में आज सतर्कता विभाग, खुर्जा द्वारा “भ्रष्टाचार मुक्त समाज, पिडपी एवं स्वच्छता के प्रति सतर्कता” विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मनोज पाण्डेय, उप-महाप्रबंधक (सतर्कता) ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए भ्रष्टाचार मुक्त समाज की आवश्यकता पर बल दिया तथा भारत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की सरकारी पहल में सक्रिय रूप से भाग लेने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में मोहित गोयल, उप-प्रबंधक (सतर्कता) ने पिडपी (पीपुल्स डेमोक्रेटिक पॉलिसी) तथा स्वच्छता के प्रति सतर्कता को लेकर ग्रामीणों को जागरूक रहने की अपील की। इस कार्यक्रम में 120 से अधिक ग्रामीणों की भागीदारी रही, जिन्हें सतर्कता विभाग, खुर्जा की ओर से सूक्ष्म जल-पान भी वितरित किया गया। ग्रामीणों ने इस अभियान में गहरी रुचि दिखाई और भविष्य में भी इस प्रकार की पहल में भागीदारी की इच्छा व्यक्त की।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
