राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र के शॉप्स, मैकेनिकल शॉप के सम्मेलन कक्ष में 24 सितंबर, 2025 को त्वरित मान्यता योजना के अंतर्गत एक विशेष पुरस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य महाप्रबंधक (यांत्रिक एवं शॉप्स), देवेंद्र कुमार पालो ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और मैकेनिकल शॉप में कार्यरत मेसर्स पोनिया एंटरप्राइजेज के सात ठेका श्रमिकों और मेसर्स बेहुरा एंटरप्राइजेज के एक ठेका श्रमिक को पुरस्कार प्रदान किए।
इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रभारी (डिज़ाइन, मैकेनिकल शॉप एवं फाउंड्री), स्वप्न कुमार दास, महाप्रबंधक (मानव संसाधन), जी. आर. दास शॉप्स के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और संबंधित ठेकेदारों के तथा सीएलसी के दोनों प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। इस अवसर पर बोलते हुए डी. के. पालो, श्री स्वप्न कुमार दास और जी. आर. दास ने पुरस्कार विजेताओं के उत्कृष्ट प्रयासों और कड़ी मेहनत की सराहना की। उन्होंने उन्हें संयंत्र के सुचारू और कुशल संचालन को सुनिश्चित करने के लिए, विशेष रूप से कठिन परिस्थितियों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया।
ठेका श्रमिकों को प्लेट मिल की प्रमुख मरम्मत के दौरान बॉटम यूनिवर्सल कपलिंग की स्लॉट की इन-सीटू मशीनिंग में उनके अनुकरणीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। उनके समर्पित प्रयासों ने 72 घंटों के भीतर दोष का निवारण सुनिश्चित किया, जिससे प्रतिबद्धता और टीम वर्क की एक मिसाल कायम हुई। कार्यक्रम का संचालन मैकेनिकल शॉप के सहायक महाप्रबंधक के.आर. मिश्रा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन मैकेनिकल शॉप के उप प्रबंधक सामेंद्र कुमार महंती ने किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
