24
Jan
आसनसोल।धेनुआ , ईस्को इस्पात संयंत्र, बर्नपुर के मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (नगर सेवाएँ एवं सी एस आर) बिनोद कुमार द्वारा दिनांक 23.01.2025 को एवं दीपक जैन , सी जी एम (इलेक्ट्रिकल) , विनीत रावल, सी जी एम (मैकेनिकल) तथा महेश बरनवाल , जी एम (नगर सेवाएँ) की गरिमामयी उपस्थिति में सेल आई एस पी सी एस आर के अंतर्गत धेनुआ संथालपाड़ा ग्रामवासियों को ग्राम सड़क एवं सामुदायिक सुलभ शौचालय समर्पित किया गया ।सड़क का निर्माण एन बी सी सी (इंडिया) लिमिटेड द्वारा एवं सामुदायिक शौचालय का निर्माण सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस आर्गेनाइजेशन के सहयोग से किया गया है | कार्यक्रम के…