26
Jan
खरगोन।एनटीपीसी खरगोन में गणतंत्र दिवस बड़े उत्साह और सम्मान के साथ मनाया गया। इस शुभ अवसर पर सुभासिस बोस, बिजनेस यूनिट हेड (BUH), खरगोन ने टाउनशिप परिसर के शौर्य क्रीड़ांगन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इससे पहले, सेवा भवन में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। बाल भवन के छात्रों ने लाइव राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया। सुभासिस बोस ने सभा को संबोधित करते हुए गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और एनटीपीसी के गौरवशाली इतिहास तथा देश के विकास में उसके योगदान का उल्लेख किया। उन्होंने खरगोन परियोजना की इस वर्ष की विभिन्न उपलब्धियों और सफलताओं पर जोर दिया। इसके बाद,…
