अटल जी का व्यक्तित्व, आदर्श एवं राष्ट्रधर्म हम सभी के लिए प्रेरणाश्रोत है – सांसद, प्रवीण पटेल

प्रयागराज।[ मनोज पांडेय ]भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी के अवसर पर गुरूवार को जिला पंचायत सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल बतौर मुख्य अतिथि के रूप में एवं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा तथा भाजपा जिलाध्यक्ष गंगापार निर्मला पासवान की उपस्थिति में दीप प्रज्जवलन कर एवं स्व० अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर लखनऊ में आयोजित राष्ट्र प्रेरणा स्थल के लोकार्पण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के उद्बोधन का सजीव प्रसारण जिला पंचायत सभागार में किया गया।

इस अवसर पर सांसद के द्वारा जनपद स्तर पर निबंध, भाषण एवं काव्यपाठ प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं, प्रतिभागियों को निर्धारित धनराशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली स्नेहा तिवारी, द्वितीय स्थान-आकांक्षा यादव एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली नव्या कुमारी को क्रमशः 5000, 3000 एवं 2000 रूपये का चेक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अनुग्रह प्रताप सिंह, द्वितीय स्थान-प्रभात शुक्ला एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले निशीथ दुबे को क्रमशः 10000, 5000 एवं 2500 रूपये का चेक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह से एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली साक्षी मिश्रा, द्वितीय स्थान-देवेन्द्र प्रताप सिंह एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले ह्रदय मिश्रा को क्रमशः 10000, 5000 एवं 2500 रूपये का चेक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जगत तारन इण्टर कालेज, राजकीय इण्टर कालेज, सिविल लाइन की छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर सांसद फूलपुर ने अपने सम्बोधन में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का नाम जब आता है, तो उनका एक पत्रकार, साहित्यकार, कवि, राजनेता एवं एक स्वप्नदृष्टा के रूप में विराट व्यक्तित्व हमारे सामने होता है। उनका पूरा जीवन एक खुली किताब की तरह रहा। उनका व्यक्तित्व, उनके आदर्श एवं राष्ट्रधर्म हम सभी के लिए प्रेरणा पद है। उनका जीवन एवं विचार हम सब के लिए एक प्रेरणा का श्रोत है। श्रद्धेय अटल जी महान राष्ट्रवादी विचारक, युगदृष्टा, प्रखरवक्ता व सुशासन के सम्वाहक थे। उन्होंने प्राण प्रण से देश व समाज की सेवा की। सांसद ने कहा कि सुशासन के लक्ष्य को कैसे प्राप्त किया जा सकता है, यह अटल जी ने करके दिखाया था। कहा कि श्रद्धेय लाल बहादुर शास्त्री जी द्वारा दिए गए जय जवान, जय किसान के नारे में श्रद्धेय अटल जी ने जय विज्ञान कहकर उसमें एक और कड़ी जोड़ी। उन्होंने कहा कि अटल जी के द्वारा स्वर्णिम चतुर्भुज योजना के द्वारा पूरे देश को जोड़ने का कार्य किया गया। उनका पूरा जीवन एक अजातशत्रु के रूप में रहा। उनके विरोधी भी उनकी सराहना करते थे। उनके व्यक्तित्व में आकर्षण था, लोग अपने आप उनकी ओर खींचे चले आते थे। उनके विचारों को लोग ध्यान से सुनते थे।

इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व० अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्म शताब्दी समारोह पिछले एक वर्ष से चल रहा है, इसके अन्तर्गत विभिन्न विद्यालयों, शासकीय कार्यालयों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पूर्व प्रधानमंत्री का पूरा जीवन देश सेवा, समाज के सेवा के लिए समर्पित रहा। उन्होंने कहा कि आज हम सभी को यह प्रण लेना चाहिए कि हम जिस भी क्षमता में है, उसके अनुरूप हमें अपने देश के लिए कुछ करने का प्रण लेना चाहिए तथा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को कैसे शासन की योजनाओं से लाभान्वित करा सकते है, इसके लिए निरंतर कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का विजन है, हम सभी की यह जिम्मेदारी है कि उसके लिए हम सभी लोग व्यक्तिगत क्षमता, सामूहिक क्षमता के रूप में देश को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि हमारे देश का पुराना वैभवशाली इतिहास रहा है, उसे पुनः प्राप्त करने लिए हम सभी को मिलकर कार्य करते हुए अपना योगदान देना होगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 प्रभाकर त्रिपाठी के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी शशि कपूर, जिला विद्यालय निरीक्षक पी एन सिंह, प्राचार्य हेमवंती नंदन पीजी कालेज प्रो संधू सिंह, आर पी बघेल, जी एस यादव सहित अन्य शिक्षा विभाग के अधिकारीगण एवं विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *