उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयन्ती पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर अर्पित की श्रद्धांजलि
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरूवार को 7- कालिदास मार्ग स्थित अपने कैम्प कार्यालय पर नए भारत के स्वप्नदृष्टा, भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयन्ती पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होने कहा कि श्रद्धेय अटल जी का सम्पूर्ण जीवन राष्ट्रहित के लिए समर्पित रहा। उन्होंने राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानते हुये प्राण-प्रण से देश व समाज सेवा की।उनका व्यक्तित्व, उनके आदर्श एवं राष्ट्रधर्म हम सभी के लिए प्रेरणाप्रद है।उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अटल जी का जीवन और कार्यकाल हम सबके लिए एक प्रेरणा का स्रोत है। श्रद्धेय अटल जी महान राष्ट्रवादी विचारक, युग दृष्टा, प्रखर वक्ता व सुशासन के संवाहक थे। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अटल जी की कविताएं, उनकी जीवन गाथा, पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने जो आधारशिला रखी थी, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मां नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में उसी आधार शिला पर देश का नव निर्माण हो रहा है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
