भदोही। रेड क्रॉस सोसाइटी भदोही शाखा द्वारा प्रयागराज से जल लेकर वाराणसी जा रहे शिव भक्तों के सहायता के लिए चिकित्सा शिविर गोपीगंज में पिलर नंबर 44 के पास लगाया गया है । यहां शिव भक्तों को निरंतर चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो रही है । आज रेड क्रॉस सचिव डॉक्टर भारतेंदु द्विवेदी , एम आई खान, अभय श्रीवास्तव, गोपाल कृष्ण, डॉ सुधीर कुमार वर्मा , जितेंद्र कुमार यादव, कमल कुमार , और विनोद कुमार ने शिव भक्तों के पैरों में पट्टियां बांधकर तथा उन्हें आवश्यक दवाई देकर चिकित्सा सुविधा प्रदान की ।इस अवसर पर गोपीगंज नगर के नगर पालिका अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने कहा कि यहां इस स्थान पर शिव भक्तों को निरंतर भोजन की भी व्यवस्था की गई है और यह व्यवस्था श्रावण मास पूर्ण होने तक चलेगी । रेड क्रॉस सोसाइटी भदोही द्वारा इसी स्थान पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है जिससे शिव भक्तों में अत्यंत प्रसन्नता है ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।