अस्मिता नाट्य संस्थान ने नाट्य गुरु मूलचंद विश्वकर्मा को दी श्रध्दाजंलि 

पीडीडीयू नगर। जनपद की लोकप्रिय सामाजिक व सांस्कृतिक रंग संस्था अस्मिता नाट्य संस्थान ने जनपद के नाट्य शिरोमणि,नाटय गूरू स्व०मूल चन्द विश्वकर्मा के तैल चित्र पर सुभाष पार्क मे पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर 

NTPC

श्रध्दाजंलि दी,श्रध्दाजंलि देते हूए रंगकर्मी सुनील चतुर्वेदी ने कहा कि आज बड़ा ही दुःख हो रहा है कि साथ मे रंगकर्म को जीने वाले सहकर्मी को श्रध्दाजंलि देनी पड़ रही है,ईश्वर के आगे कीसी का वश नही चलता है। महादेव क्लब के अध्यक्ष अनिल जायसवाल ने कहा नाटक को परिभाषित करना ही मानव मूल्य है,जमील सिद्दकी ने कहा कि जब से मैने अभिनय करने की शुरुआत की तब से गुरू जी से सीखता आया हूं आज हमारे बीच गुरू जी नही है यह विश्वास ही नही हो रहा है। संस्था महासचिव विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि आज जनपद से रंगमंच का एक शिखर टूट गया है,जिन्होने मुझ जैसे को कला की भाषा सिखाकर नाटक करना सिखाया वैसे गूरू को श्रध्दा सुमन अर्पण है।  कांग्रेस शहर अध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने कहा कि ईश्वर ने विश्वकर्मा जी को हमारे जनपद मे पैदा किया हमलोगो के लिए गौरव की बात है,परन्तु आज उनका चले जाना जनपद के लिए कभी न भरने वाला घाव है। श्रंद्धाजलि देने वालो मे प्रमोद अग्रहरि, दिनेश कुमार, राजू पासवान,राजेश गुप्ता,गुड्डू विश्वकर्मा, कलीम अहमद, निक्की गुप्ता, विजय कुमार ”’चाऊ””राकेश अग्रवाल, विपीन अग्रहरि शामिल रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *