आशा लाइब्रेरी में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया
चौबेपुर, वाराणसी / शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए ग्रामीण क्षेत्र के वरिष्ठ शिक्षकों के सम्मान कार्यक्रम के क्रम में सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट ने कैथी के दो अवकाश प्राप्त शिक्षकों को उनके घर पर सम्मानित किया । पूर्व माध्यमिक विद्यालय धौरहरा के प्रधानाध्यापक पद अवकाश से वर्ष 2001 में अवकाश प्राप्त सच्चिदानंद पाण्डेय (85 वर्षीय) और पूर्व माध्यमिक विद्यालय ऊगापुर के प्रधानाध्यापक पद से वर्ष 2004 में अवकाश प्राप्त कमला सिंह (81 वर्षीय) को माल्यार्पण, अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह और दैनन्दिनी भेंट कर सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर आशा ट्रस्ट के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने कहा कि प्राथमिक शिक्षक का व्यक्तित्व निर्माण में योगदान अतुलनीय है । अबोध बच्चे को अक्षर ज्ञान कराना सबसे कथित शैक्षणिक कार्य है ।
शिक्षक सम्मान कार्यक्रम के अलावा आशा ट्रस्ट द्वारा संचालित लाइब्रेरी में छात्राओं द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियाँ प्रस्तुत की गयी । इस अवसर पर रणवीर पाण्डेय, दीन दयाल सिंह, प्रदीप सिंह, ज्योति सिंह , श्वेता सिंह, साधना पाण्डेय, सरोज सिंह, सौरभ चन्द्र आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का संचालन निकिता और प्रिया ने किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
