कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वाराणसी में हुए एनएसयूआइ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं से बर्बरता की घोर निन्दा की

राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा
चन्दौली । ज़िला कॉंग्रेस कमेटी चंदौली व शहर कांग्रेस मुगलसराय केसंयुक्त तत्वाधान मे अध्यक्ष अरुण द्विवेदी के नेतृत्व में कॉंग्रेस पार्टी ने NSUI नेताओं के साथ हुये दुर्व्यवहार के विरुद्ध महामहिम राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन ज़िलाधिकारी चंदौली को सौंपा गया । कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ज़िलाध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने कहा कि 11 जनवरी को वाराणसी में SIR, वोट चोरी व मनरेगा को समाप्त किये जाने के विरूद्ध भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ता अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में शांतिपूर्ण तरीक़े से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। विरोध प्रदर्शन के दौरान NSUI कार्यकर्ताओं के साथ ही साथ NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष बरुण चौधरी के साथ भाजपा के इशारे पर पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्ण दुर्व्यवहार किया गया,जो लोकतंत्र में घोर निंदनीय है। इतना ही नहीं पुलिस ने NSUI के नेताओं पदाधिकारियों के घर जाकर बच्चे महिलाओं तक को परेशान किया।
भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर NSUI के नेताओं पदाधिकारियों व उनके परिवारों के साथ हुये पुलिसिया उत्पीड़न का कॉंग्रेस पार्टी घोर विरोध करती है। ज़िलाध्यक्ष ने कहा कि तानाशाही पर उतर चुकी जन विरोधी भाजपा सरकार अब पुलिस व लाठी के बूते अपनी नाकामियों को छिपाना चाहती है। लेकिन कॉंग्रेस पार्टी देश के लोगों के मुद्दों पर डट कर खड़ी है। हम देशवासियों के साथ मिलकर इस तानाशाही सरकार को सत्ता से उखाड़ फेकेंगे। उक्त अवसर पर सर्वश्री बृजेश गुप्ता, श्रीमती मधु राय, डॉ नारायण मूर्ति ओझा, गंगा प्रसाद, हीरा लाल शर्मा, तौफिक खान, सतीश बिंद, राजेंद्र गौतम, दया राम पटेल, मुनीर खान, भवानी शरण सिंह, राहुल, राममूरत गुप्ता, शाहिद तौसीफ, राधेश्याम यदुवंशी, परमहंस सिंह राजपूत, शिवेंद्र मिश्रा, गुलाब राम, हम्मीर शाह, नेहाल अख्तर बाबू, दीन दयाल विश्वकर्मा, अखिलेश्वर पाठक, अखिलेश पाण्डेय, अनिल श्रीवास्तव, राकेश पाठक, राकेश सिंह, संतोष चौबे ,योगेंद्र सिंह, असद इकबाल, किरण श्रीवास्तव, अनवर सादात, शैलेश यादव, शमशेर खा, मनोज सिंह सहित सैकड़ो कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
