प्रयागराज । इफको फूलपुर इकाई में गुरुवार इफको के नव नियुक्त प्रबंध निदेशक के. जे. पटेल का आगमन हुआ। प्रबंध निदेशक का कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात पटेल ने अपने प्रथम संयंत्र भ्रमण हेतु इफको फूलपुर इकाई का चयन किया, जो समस्त इफको फूलपुर परिवार के लिए अत्यंत हर्ष और गौरव का विषय है।
इफको फूलपुर इकाई को प्रबंध निदेशक की प्रथम यात्रा के लिए चुना जाना, यहाँ के कर्मचारियों, अधिकारियों एवं प्रबंधन के प्रति उनके विश्वास और इकाई के महत्व को दर्शाता है। इस अवसर पर संपूर्ण इफको फूलपुर परिवार में विशेष उत्साह एवं गर्व का वातावरण देखने को मिला। प्रबंध निदेशक के इस दो दिवसीय दौरे से इकाई के कर्मचारियों में नई ऊर्जा एवं प्रेरणा का संचार हुआ है तथा भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन हेतु सभी उत्साहपूर्वक संकल्पित हैं। इस दो दिवसीय दौरे पर प्रबंध निदेशक श्री के.जे.पटेल इफको फूलपुर संयंत्र का तकनीकी निरीक्षण करेंगे तथा इफको परिवार के सभी सदस्यों से मिलेंगे।
प्रबंध निदेशक के. जे. पटेल का इफको फूलपुर आगमन पर महाप्रबंधक (इकाई प्रमुख) पी.के. सिंह, महाप्रबंधक क्रमशः संजय भंडारी, डॉ अनीता मिश्र, पी.के.पटेल, श्री रत्नेश कुमार, संयुक्त महाप्रबंधक क्रमशः अरूण कुमार, एस.के. सिंह, ए.के.गुप्ता, पी.के. वर्मा, अरवेन्द्र कुमार, डॉ सत्य प्रकाश, आर.पी.यादव, पी.के.त्रिपाठी,श्री संदीप गोयल,विभागाध्यक्ष मानव संसाधन शम्भू शेखर, इफको ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग तिवारी व महामंत्री स्वयम् प्रकाश, इफको इम्पलाइज संघ के अध्यक्ष पंकज पाण्डेय व महामंत्री विजय कुमार यादव, एवं इफको के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आत्मीय एवं गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
