रांची, । अर्पिता महिला मंडल द्वारा अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह के कुशल नेतृत्व और निदेशकगणों के मार्गदर्शन में स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जवाहर नगर कॉलोनी में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें क्लब परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों की सफाई की गई। कार्यक्रम के दौरान कॉलोनी में कार्यरत श्रमिकों को सम्मानपूर्वक उपयोगी सामग्री वितरित की गई, जिनमें 30 छाते, 30 स्टील की पानी की बोतलें, 30 पीने के पानी की बोतलें तथा पौष्टिक भोजन के पैकेट शामिल थे। यह पहल न केवल श्रमिकों के प्रति सम्मान और सहयोग का प्रतीक रही, बल्कि स्वच्छता के प्रति जनमानस को जागरूक करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी साबित हुई। इस अवसर पर अर्पिता महिला मंडल की सभी सदस्यगणों ने सक्रिय भागीदारी निभाई और समाज में स्वच्छता, सेवा तथा संवेदनशीलता के संदेश को प्रसारित किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।