करमा, सोनभद्र। ककराही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले करकी एवं खैराही में बारिश के मौसम से कमरे में एवं आसपास की जमीन जलमग्न हो गई है जिससे मरीज को लाभ लेने में हानि पहुंचाने लगी है।
जानकारी के अनुसार ककराही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले आरोग्य स्वास्थ्य मंदिर करकी,एवं खैराही में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश से स्वास्थ्य मंदिर में पानी घुस गया है ।और आसपास की जमीनें भी पानी से जलमग्न है। पानी की निकासी न होने से बारिश का पानी कमरे के अंदर चला जा रहा है। जिससे लाभार्थी लाभ लेने के लिए इस बारिश के मौसम में परेशान हो रहे हैं। लाभार्थी सहित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस पानी की निकासी के लिए तत्काल व्यवस्था कराने की मांग की है। जिससे स्वास्थ्य केंद्र के अंदर घुस रहे पानी को बचाया जा सके एवं लाभार्थियों को लाभ मिल सके।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
