अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से चयनित 6 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र किया गया वितरित 

 चन्दौली। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत चयनित 1,112 कनिष्ठ सहायक एवं 22 एक्सरे टेक्नीशियन की नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया गया।  इसी क्रम में जनपद चंदौली के कलेक्ट्रेट सभागार में विधायक पीडीडीयू नगर रमेश जायसवाल, विधायक सैयदराजा सुशील सिंह, राज्य सभा सांसद श्रीमती साधना सिंह के प्रतिनिधि राघव सिंह एवं जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग की उपस्थिति में जनपद हेतु नव चयनित 05 कनिष्ठ सहायकों एवं 01 एक्सरे-टेक्नीशियन को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। इस तरह कुल 06 चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की नव चयनित कनिष्ठ लिपिक एवं एक्सरे-टेक्नीशियन को नियुक्त पत्र वितरण किया गया। जनप्रतिनिधियों सहित उपस्थित लोगों द्वारा मुख्यमंत्री का लाइव प्रसारण देखा गया।

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के नव चयनित 05 कनिष्ठ सहायक सत्येंद्र कुमार बिंद, मनोज कुमार सिंह, अनिल कुमार जायसवाल, नीरज शर्मा, राजीव विश्वकर्मा एवं एक एक्सरे-टेक्नीशियन आलोक कुमार जायसवाल को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में नवचयनित कर्मियों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें कर्त्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी तथा समर्पण भाव से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यह नियुक्तियाँ संस्थान की कार्यक्षमता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।  इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने भी नव चयनित कनिष्ठ सहायकों को बधाई देते हुए कहा कि आप लोग कर्तव्य निष्ठा, ईमानदारी भाव से सेवा दें जिससे कि जनपद का विकास हो सके।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *