वाराणसी। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत संचालित अभ्युदय कोचिंग वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में शनिवार को वरिष्ठ आई0ए0एस0 अधिकारी प्रवीन प्रकाश जी द्वारा सिविल सेवा की तैयारी करने वाले छात्रों को मार्गदर्शन एवं सिविल परीक्षा में सफलता पाने के लिए उसकी बारीकियों के बारे में आयोजित संगोष्ठी में बताया। उन्होंने डिजिटल बोर्ड के माध्यम से तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को सफलता के लिए टिप्स दी तथा उनके सवालों का जवाब दे उन्हें संतुष्ट भी किया।
इस संगोष्ठी में उपस्थित डी0एस0डब्ल्यू0ओ0 गिरीश चंद्र दुबे, अभ्युदय समन्वयक/इन्चार्ज अमित श्रीवास्तव, अनिल अंबेडकर एवं कुमारी जानकी वर्मा ने धन्यवाद दिया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।