एनटीपीसी सिंगरौली में 17-18 जनवरी को ‘आनंद मेला’

केंद्रीय विद्यालय ग्राउंड में होगा भव्य आयोजन, मनोरंजक गेम्स स्टॉल व विविध मॉडल-प्रदर्शनी रहेंगे आकर्षण

NTPC

शक्तिनगर।वनिता समाज, शक्तिनगर के तत्वावधान में ‘आनंद मेला 2025-26’ का भव्य एवं जनहितकारी आयोजन 17 एवं 18 जनवरी 2026 को एनटीपीसी सिंगरौली स्थित केंद्रीय विद्यालय ग्राउंड में किया जा रहा है। यह आयोजन अनेक वर्षों की भांति इस वर्ष भी आम लोगों के हित में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें मनोरंजन, संस्कृति, उपयोगिता और सामुदायिक सहभागिता का सुंदर संगम देखने को मिलेगा।

आयोजन समिति के अनुसार, 17 जनवरी 2026 को सायं 5:00 बजे मेले का शुभारंभ होगा। यह मेला हर वर्ष क्षेत्र के लिए उत्साह और आनंद का केंद्र बनता रहा है तथा इस बार भी इसे अधिक रोचक, सुव्यवस्थित और आकर्षक स्वरूप प्रदान किया गया है।

आयोजन समिति ने बताया कि मेले का मूल उद्देश्य केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं है, बल्कि ग्रामीण संस्कृति, लोक-परंपराओं, सामुदायिक एकता और सामाजिक सहभागिता को बढ़ावा देना भी है। मेले में ग्रामीण जीवन के विविध रंग, पारंपरिक लोक-भाव, संस्कृति की गरिमा तथा सामाजिक चेतना को रचनात्मक रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।

आनंद मेले में इस बार एक नया आकर्षण “थीम कला-कथा” के रूप में जोड़ा गया है। इसके अंतर्गत कला, लोककथा, परंपरा और सांस्कृतिक कथानक को रोचक ढंग से मंच/प्रदर्शनी के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा। यह पहल बच्चों, युवाओं एवं परिवारों के लिए मनोरंजन के साथ-साथ प्रेरणादायी अनुभव भी सिद्ध होगी।

मेले को बहुआयामी स्वरूप देने हेतु इस वर्ष विविध मॉडल एवं प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी। इसमें ग्रामीण समाज, सामाजिक सरोकार, जनहितकारी विषयों एवं नवाचार से जुड़े मॉडल और प्रदर्शनी प्रस्तुत किए जाएंगे, जो दर्शकों को जानकारी प्रदान करने के साथ प्रेरित भी करेंगे।

आनंद मेला हर आयु वर्ग के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा। मेले में बच्चों के लिए झूले, तथा युवाओं के लिए मनोरंजक गेम्स के स्टॉल लगाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, विभिन्न स्टॉलों पर स्वादिष्ट व्यंजनों, उपयोगी घरेलू सामग्री, तथा दैनिक उपयोग की विविध वस्तुओं की भी व्यवस्था रहेगी।

आयोजन समिति ने बताया कि मेले में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आयोजन स्थल पर भीड़ प्रबंधन, अनुशासन एवं सुविधाओं का विशेष ध्यान रखते हुए व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है, ताकि सभी नागरिक परिवार सहित सुरक्षित वातावरण में मेले का आनंद ले सकें।

मेले के आकर्षण को और बढ़ाते हुए 18 जनवरी 2026 को सायं 6:00 बजे विशेष लकी ड्रा का आयोजन भी किया जाएगा। इसमें प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार जीतने का अवसर मिलेगा। प्रमुख पुरस्कारों में स्वर्ण सिक्के एवं रजत सिक्का सहित अन्य पुरस्कार सम्मिलित हैं।

वनिता समाज, शक्तिनगर ने क्षेत्र के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे परिवार सहित ‘आनंद मेला 2025-26’ में पधारकर इस सांस्कृतिक एवं सामाजिक उत्सव का हिस्सा बनें, ग्रामीण संस्कृति के संरक्षण-संवर्धन में सहभागी हों तथा आयोजन को सफल बनाएं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *