मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी
अहरौरा, मिर्जापुर/ स्थानीय थाना क्षेत्र के शेखवा गांव के दक्षिण तरफ स्थित सामदेई पहाड़ी पर सोमवार को सुबह एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई आशंका है की युवक की हत्या कर शव वहा फेक दिया गया है।वहीं मौके पर पहुंची पुलिस शव का शिनाख्त करने में जुट गई । स्थानीय ग्रामीणों ने बताया की सामदेई के जंगली पहाड़ी से लौट रहे एक व्यक्ति ने सोमवार को सुबह शव देख तो उसके होश उड़ गए उसने वहा शव होने की जानकारी शेखवाँ गांव के ग्रामणो को देते हुए स्थानीय पुलिस को दिया ।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बताया की शेखवा गांव के दक्षिण तरफ स्थित सामदेई पहाड़ी पर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला जो कि हल्का नीले एव सफेद रंग का जींस और बादामी कलर का टी शर्ट पहना हुआ है । उसका चेहरा सवाले रंग का है।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक का उम्र लगभग 45 वर्ष लग रहा है। शव के पास से एक मोबाइल फ़ोन कवर और पर्स इत्यादि मिला है । साथ शव के पास से एक कीटनाशक दवा की शीशी भी बरामद हुई है जिसकी जाँच की जा रही है । स्थानीय ग्रामीणों ने बताया की चेहरे पर चोट के निशान भी थे चेहरा काला पड़ गया था जैसे लग रहा था की कोई केमिकल लगा है। मोबाइल भी क्षतिग्रस्त था। पुलिस ने शेखवा गांव के संभ्रांत डा जयशंकर मौर्य, पूर्व ग्राम प्रधान भरत मौर्य, कपिल देव मौर्य इत्यादि के बीच शव का पंचनामा कर अंत्य परीक्षण को भेज दिया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।