पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ एक इंटरफेस कार्यक्रम “मेल मिलाप” का किया आयोजन

राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के सीएसआर विभाग द्वारा 12 अगस्त, 2025 को परिधीय बंडामुंडा ग्राम पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ एक इंटरफेस कार्यक्रम “मेल मिलाप” का आयोजन किया गया ताकि विकासात्मक पहलों में ‘जनभागीदारी’ सुनिश्चित की जा सके।  

महाप्रबंधक प्रभारी (सीएसआर), सुश्री मुनमुन मित्रा ने सत्र की अध्यक्षता की और प्रतिभागियों के साथ आरएसपी के सीएसआर विभाग द्वारा किए गए विभिन्न विकासात्मक हस्तक्षेपों के बारे में बातचीत की। इस अवसर पर महाप्रबंधक (सीएसआर), बिवबासु मलिक,  उप महाप्रबंधक (सीएसआर), टी बी टोप्पो और अन्य सीएसआर अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में बंडामुंडा ग्राम पंचायत की सरपंच सुश्री अनीता तिर्की और 10 वार्ड सदस्य भी  शामिल हुए। 

बातचीत के दौरान सभी ने आरएसपी के सहयोग की सराहना की। विभिन्न सीएसआर हस्तक्षेपों जैसे सीएसआर के तहत विभिन्न प्रशिक्षण, बुनियादी ढांचे का विकास, स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं, आजीविका और व्यावसायिक शिक्षा के लिए कृषि प्रशिक्षण की स्थिति पर चर्चा की गई। बीच में पढ़ाई छोड़ चुके छात्रों के लिए प्रशिक्षण पर विस्तार से चर्चा की गई। स्थानीय लोगों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए बांस शिल्प, सूअर पालन, मुर्गी पालन और फूलों की खेती जैसे अन्य आवश्यकता आधारित कार्यक्रमों पर भी विचार-विमर्श किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में इस्पात के उपयोग को बढ़ाने पर भी चर्चा की गई।

प्रतिभागियों ने सीएसआर के माध्यम से आरएसपी के विभिन्न हस्तक्षेपों पर अपनी संतुष्टि व्यक्त की। सीएसआर के तहत नई परियोजनाओं को शुरू करने और संसाधनों का अनुकूलन करने के लिए उन्हें जरूरतों और आवश्यकताओं के अनुरूप बनाने के प्रयास जारी हैं। आरंभ में श्री मलिक ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया और इन क्षेत्रों में चलाए जा रहे विभिन्न विकास कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया। वरिष्ठ अनुभाग अधिकारी (सीएसआर),  बेनेडिक्ट एक्का ने कार्यक्रम का समन्वयन किया। 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *