एनटीपीसी सोलापुर और सोलापुर महानगरपालिका के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर
सोलापुर।जैव विविधता और पर्यावरणीय संरक्षण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से, 22 जुलाई 2025 को एनटीपीसी सोलापुर और सोलापुर महानगरपालिका के मध्य महात्मा गांधी प्राणी संग्रहालय के पुनर्विकास हेतु एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया गया।
इस समझौते के तहत, एनटीपीसी सोलापुर वित्तीय वर्ष 2025-26 और 2026-27 के दौरान कुल ₹2.79 करोड़ (दो करोड़ उनहत्तर लाख रुपये) की वित्तीय सहायता प्रदान करेगा। इस निधि का उपयोग महात्मा गांधी प्राणी संग्रहालय के अधोसंरचना उन्नयन, पशु आवासों के निर्माण, एवं पर्यावरणीय शिक्षा और जन-जागरूकता से जुड़ी पहलों के लिए किया जाएगा।
परियोजना की कार्यान्वयन अवधि समझौते पर हस्ताक्षर की तिथि से 12 माह निर्धारित की गई है। इस पहल का उद्देश्य 2021 से बंद पड़े महात्मा गांधी प्राणी संग्रहालय को एक अत्याधुनिक, शैक्षिक तथा पर्यावरण-संवेदनशील शहरी जैव विविधता केंद्र के रूप में पुनर्जीवित करना है, जो वन्यजीव संरक्षण को बढ़ावा देने के साथ-साथ नागरिकों, छात्रों और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र भी बनेगा।
नैगम सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के अंतर्गत एनटीपीसी सोलापुर द्वारा दी गई यह वित्तीय सहायता, पर्यावरणीय संरक्षण और जैव विविधता के प्रति उसकी गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।