नागपुर। कर्मियों के लिए चिकित्सा सेवाओं को और सशक्त बनाने हेतु वेस्टर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) ने हाल ही में स्वास्थ्य तथा डिस्पेंसरी मैनेजमेंट सिस्टम (डीएमएस) नामक, दो महत्वपूर्ण पहलें शुरू की थी। डिस्पेंसरी मैनेजमेंट सिस्टम के अंतर्गत दिनांक 23.09.2025 को वेकोलि मुख्यालय में अमृत फार्मेसी की स्थापना की गई है, जिससे अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आमजन को समय पर रियायती दरों पर दवाएँ और स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध होंगी।
वेकोलि मुख्यालय में इस अमृत फार्मेसी का भव्य उद्घाटन अध्यक्ष सह-प्रबंध निदेशक जे. पी. द्विवेदी के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर निदेशक (वित्त) बिक्रम घोष, निदेशक तकनीकी (संचालन/परि. एवं यो.) आनंदजी प्रसाद, निदेशक (मानव संसाधन) डॉ. हेमंत शरद पांडे एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी अजय म्हेत्रे सहित संचालन सदस्य आशीष मूर्ति, एस. आर. गबाले, कल्याण मंडल के प्रतिनिधि डॉ वाय. वी. रमना एवं ऐ. पी. सिंह तथा मुख्यालय के विभागाध्यक्ष, अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि निकट भविष्य में पाथाखेड़ा तथा चंद्रपुर क्षेत्रों में भी अमृत फार्मेसी प्रारंभ की जाएगी। ज्ञात हो कि केंद्र सरकार की यह अनूठी पहल – Affordable Medicines and Reliable Implants for Treatment (AMRIT) – जीवन रक्षक ब्रांडेड दवाएँ, जेनेरिक दवाएँ एवं सर्जिकल उपकरण अत्यंत किफायती दरों पर उपलब्ध कराती है, जिसका संचालन एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड (HLL Lifecare Limited) द्वारा किया जाता है। वेकोलि की यह पहल न केवल कर्मचारियों के स्वास्थ्य को संबल देगी बल्कि चिकित्सा सेवाओं में गुणवत्ता और सुलभता का नया आयाम भी जोड़ेगी।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
