सभी वाहन स्वामी सही फिटनेस के साथ यातायात नियमों का करें पालन – जिलाधिकारी

जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी अनुश्रवण कक्ष में हुई आयोजित*

NTPC

चन्दौली/ जिलाधिकारी अनुश्रवण कक्ष में जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में “जिला विद्यालय परिवहन यान सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई।  बैठक में स्कूली वाहनों के सुरक्षित परिवहन से सम्बन्धित महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी।  बैठक में जिलाधिकारी ने प्रत्येक विद्यालय में रोड सेफ्टी कमेटी के गठन हेतु उपस्थित विद्यालय प्रबन्धक/प्राचार्य को निर्देषित किया गया एवं कहा गया कि स्कूल वाहनों के चालकों का ड्राईविंग लाईसेंस,स्वास्थ्य परीक्षण व चरित्र को सत्यापित कराने का कार्य शीघ्र पूर्ण करा ले साथ ही स्कूली वाहन चालकों सुरक्षित गति सीमा में विद्यालय वाहन संचालित हेतु निर्देषित करें। उक्त के अतिरिक्त विद्यालय द्वारा नामित नोडल टीचर एवं ट्रान्सपोर्ट इंचार्ज बस में लगे सुरक्षात्मक उपकरण जैसे सी0सी0टी0वी0, अग्निषमन संयंत्र, फर्स्ट-एड-बॉक्स व आपातकालीन खिड़की इत्यादि की समय-समय पर जांच करे।  

उन्होंने स्कूली बच्चों के सुरक्षित परिवहन हेतु विद्यालय प्रबन्धन को समय-समय पर विद्यालय में अभिभावक-अध्यापक संग आयोजित मिटिंगों में अनिवार्य रूप से बच्चों के सुरक्षित परिवहन पर चर्चा करें।चार पहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से सीट-बेल्ट लगाए। अनफिट स्कूली वाहनों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देषित किया गया साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक षिक्षा अधिकारी को निर्देषित किया कि जिन विद्यालयों में अनफिट, बिना वैध प्रपत्रों के संचालन होना पाया जाए एवं लम्बे समय से प्रपत्रों को वैध करायें ऐसे विद्यालय को चिन्हित कर उनकी मान्यता को रद्द करने सम्बन्धी आवश्यक कार्यवाही करें।  बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रषासन/प्रवर्तन) , बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी व स्कूलों के प्रधानाचार्य/प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *