सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
अहरौरा, मिर्जापुर/ स्थानीय थाना क्षेत्र के अहरौरा डीह गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय अहरौरा डीह के रसोईघर व कमरे का ताला तोड़कर चोर रविवार की रात्रि गैस सिलेंडर, सहित बर्तन एव चावल गेहूं उठा ले गए।
सोमवार को सुबह जब विद्यालय के अध्यापक पहुंचे तो विद्यालय के कमरों का ताला टूटा देखकर अवाक रह गए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने जांच पड़ताल किया। प्राथमिक विद्यालय अहरौरा डीह की प्रभारी प्रधानाध्यापिका प्रीति सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया की सोमवार की सुबह जब वह विद्यालय पहुंची तो देखा की विद्यालय के मुख्य गेट तीन कमरों व किचन रूम का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखने पर पता चला की गैस सिलेंडर की दो टंकी, चूल्हा, कुकर , आधा दर्जन प्लास्टिक की कुर्सी सहित चार बोरी चावल दो बोरी गेहूं गायब है। प्रीति सिंह ने घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दिया मौके पर पहुंची पी आर वी पुलिस व चौकी प्रभारी आशीश कुमार सिंह घटना स्थल का निरीक्षण कर चोरों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। विद्यालय की अध्यापिका प्रीति सिंह ने बताया की ताला तोड़कर वही फेंका गया था और गैस सिलेंडर, बर्तन कूकर, सहित राशन गायब है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
