सभी एसएनसीयू वार्डो को विद्युत व फायर सेफ्टी के दृष्टिगत जॉच कराकर किया जाये चुस्त दुरूस्त- जिलाधिकारी 

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक

भदोही । जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी विशाल सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी ने एमसीएच व एमबीएस जिला चिकित्सालय में सीएमएस के नये प्रभार पर आये दोनो वरिष्ठ चिकित्सकों को रात में भी डॉक्टरों की उपस्थिति अस्पतालों में सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। एमएनसी व एचएमआईएस की खराब रिपोर्ट आने पर आशा कार्यकत्रियों की संख्या को बढ़ाने हेतु जिलाधिकारी ने सीएमओ को उनसे शासन को पत्र भेजनें का निर्देश दिया। डीएम ने अभोली एमओआईसी को संस्थागत प्रसव बढ़ाने का निर्देश दिया। एमसीएच व एमबीएस दोनो जिला चिकित्सालय के एसएनसीयू वार्ड को अधिशासी अभियंता विद्युत व मुख्य अग्निशमन अधिकारी से फायर सेफ्टी व विद्युत सेफ्टी के जॉच कराकर चुस्त व दुरूस्त करने का निर्देश दिया।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संतोष कुमार चक ने स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं के अद्यतन रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए मेंटल हेल्थ शिविर को जगह-जगह लगाकर जागरूकता पर बल दिया गया। जननी सुरक्षा के अन्तर्गत आधार लिंग खाता से न होने व कुछ वनवासी बस्तियों, ईट भठ्ठो के मजदूरों के पास आधार कार्ड न होने व आदि कारणों से आये गैप को समाधान करने का निर्देश डीएम ने दिया। डेंगू, मलेरिया, फाईलेरिया आदि की नियमित मासिक जॉच करने पर जोर दिया गया। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में भ्रमण बढ़ाते हुए सुधार करने पर बल दिया गया।
 बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 शिवाकांत द्विवेदी, तीनों जिला अस्पतालो के सीएमएस, समस्त एसीएमओ, स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारीगण, समस्त एमओआईसी आदि उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *