श्री सर्वेश्वरी समूह का अखिल भारतीय वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न

वाराणसी/ श्री सर्वेश्वरी समूह का 64वां अखिल भारतीय वार्षिक अधिवेशन अघोर पीठ, श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान देवस्थानम्, अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम, पड़ाव, वाराणसी में गुरुपूर्णिमा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के तीसरे दिन प्रातः 8 बजे श्री सर्वेश्वरी समूह के अध्यक्ष पूज्यपाद बाबा औघड़ गुरुपद संभव राम जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

पूज्यपाद बाबा जी ने संस्था की शाखाओं के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि श्री सर्वेश्वरी समूह परमपूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु की संतान है। हम सभी उनके दिखलाये मार्ग पर चलकर जनसेवा के कार्यों को पूरी निष्ठा व श्रद्धा के साथ क्रियान्वित करें। पूज्यश्री ने सभी पदाधिकारियों को पदलोलुपता और अहंकार का त्यागकर, अपने आचरण-व्यवहार से सजग रहते हुए अपने कर्त्तव्य पर ध्यान देने को कहा ।   

संस्था के मंत्री डॉ. एस. पी. सिंह जी ने सम्मेलन का संचालन करते हुए संस्था के उद्देश्यों और जनसेवा कार्यक्रमों को विस्तार से बताया। तत्पश्चात पृथ्वीपाल ने संस्था द्वारा गत वर्ष किए गये जनसेवा कार्यों का विस्तृत विवरण सभा को पढ़ कर सुनाया। संस्था की शाखाओं के पदाधिकारियों ने अपनी शाखाओं द्वारा भविष्य में किए जाने वाले कार्यक्रमों कि रूपरेखा प्रस्तुत की। साथ ही संस्था की केन्द्रीय प्रबंध-समिति के अन्य पदाधिकारियों ने भी जरूरी सुझाव दिए और संयुक्त मंत्री अरविन्द कुमार जी ने संस्था के गत वर्ष हुए दिवंगत सदस्यों कि सूची पढ़ी, इसके पश्चात पूज्य बाबा सहित सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर सभी दिवंगत आत्माओं के लिए सद्गति और शांति की प्रार्थना की।

इससे पूर्व प्रातः 7 बजे अघोर शोध संस्थान पड़ाव, वाराणसी के निदेशक डॉ. अशोक कुमार सिंह जी के नेतृत्व मे सफलयोनि का सामूहिक पाठ किया गया।   

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *