जमालपुर क्षेत्र के लोगों ने ली राहत की सांस
अहरौरा मिर्जापुर सोशल मीडिया में अहरौरा बांध का पानी बहाए जानें की खबर वायरल होने जानकारी होने पर बांध के जिमेदार अधिकारियो ने मगंलवार को देर शाम जलाशय के सभी गेट बन्द करवा दिया।
बता दें की अहरौरा जलाशय की जल संभरण क्षमता 360 फीट है और तीस अगस्त के बाद बांध में यही क्षमता रखने का आदेश होता है लेकिन मगंलवार को बांध में 356,07 पानी होने के बाद भी बांध का एक गेट डेढ़ फीट से खोलकर पानी निकासी की जा रही थी जिसका विरोध कुछ किसानों ने किया और बांध का पानी बहाए जानें की बात सोशल मीडिया पर भी वायरल होने के बाद देर रात बांध के जे ई ओमप्रकाश राय ने सभी गेट बन्द करा दिया।
अहरौरा बांध के पानी से जमालपुर क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होती है अब बांध के सभी गेट बन्द करा दिए जाने से जमालपुर क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है।
वही गुरूवार को दोपहर तीन बजे बांध का जलस्तर 356,06 पर रहा।
बांध के जे ई ओमप्रकाश राय ने बताया की जलाशय के सभी गेट बन्द कर दिए गए हैं गेट नंबर 23 से कुछ पानी निकल रहा है जिसका कारण है की गेट ठीक से बंद नहीं हो पा रहा है।
मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग को सूचना दी गई है वे जल्द आकर उक्त रिसाव भी बन्द कर देगें।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
