अधिकारियों ने किया घटना स्थल का निरीक्षण
अहरौरा, मिर्जापुर / जरगो जलाशय में बांध के मछली ठेकेदार के गुर्गों द्वारा गुरूवार को एक व्यक्ति को पिटाई के बाद बाध में डूबो कर मार डालने की घटना के बाद भारी बवाल तोड़फोड़ आगजनी की घटना के मद्देनजर शुक्रवार को पुरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील रहा। शुक्रवार को आधा दर्जन स्थानों को चिन्हित भारी संख्या में पुलिस फोर्स व पीएसी के जवानों को लगा दिया गया । पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओ पी सिंह के नेतृत्व में इमलिया चट्टी क्षेत्र में स्थित बाजार चौराहे पर , सोनवर्षा त्रिमुहानी, इमामबाड़ा तिराहा, पुलिस चौकी इमलिया चट्टी, जरगो जलाशय घटना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स पीएसी के जवानों की तैनाती कर दी गई है। क्षेत्राधिकारी मंजरी राव,थानाध्यक्ष राजगढ़ रणविजय सिंह, जमालपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार आदि पुलिस कर्मी पूरे क्षेत्र में नजर बनाएं हुए हैं।चौकी प्रभारी इमलिया चट्टी अभिषेक सिंह ने बताया की मुकदमा दर्ज होने के बाद घटना स्थल का निरीक्षण प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ सहित अन्य अधिकारियों ने किया।

बाध पर छाया रहा सन्नाटा
शुक्रवार को पूरे दिन घटना स्थल जरगो जलाशय पर सन्नाटा छाया रहा बांध पर तैनात क्यू आर टी के जवान दिन भर अपनी निगाहे आसपास टिकाएं रहे। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी आपरेशन मुनेन्द्र पाल सिंह ने बताया की घटना की विवेचना प्रभारी निरीक्षक अहरौरा अजय सेठ द्वारा की जा रही हैं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दिया जा रहा है।
कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है उनसे पूछताछ की जा रही है। वही देर रात मृतक प्रदीप कुमार पटेल के शव का अंत्य परीक्षण होने के बाद परिजन शव का अंतिम संस्कार कर घर पहुंचे तो मिलने वालों का तांता लग गया। घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में तनाव व्याप्त है।
ठेकेदार के गुर्गों के आतंक से दहशत में रहते हैं आसपास के लोग , पहले भी हो चुकी हैं कई घटनाएं
जरगो जलाशय में गुरूवार को ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा बांध में कटिया लगाकर मछली पकड़ने गए एक व्यक्ति की साथ की गई बर्बरता पूर्वक घटना कोई नई बात नहीं है पूर्व में भी ठेकेदार के गुर्गे गोली मारकर लोगों को मौत की नींद सुला चुके हैं।
इसके साथ ही आसपास के गावों के छोटे लड़के या अन्य दैनिक मजदूरी करने वाले जब भी बांध में कटिया लगाकर मछली पकड़ने की कोशिश करते हैं उनको ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा मारा पीटा जाता हैं।
पूर्व में घटित घटनाओं पर अगर नजर डाली जाए तो 3 जुलाई 2019 को जलाशय क्षेत्र के जमुनहवा नदी के पास रात्रि में अपने साथियों के साथ मछ्ली पकड़ने गए बहेरी बहेरा निवासी 30 वर्षीय अजीत कुमार सिंह पुत्र मलखान सिंह को ठेकेदार के कर्मचारियों ने बांध में स्टीमर से आकर गोली मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई थी मृतक के पिता मलखान सिंह की तहरीर पर तीन लोगों सभापति निवासी बनिमिलिया अहरौरा, रामजी कंतित शरीफ विंध्याचल, पवन कुमार निवासी चिल्ह मिर्ज़ापुर के विरूद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद जुलाई 2022 में बांध मछली पकड़ने गए लोगों पर फायरिंग किया सयोग रहा है मछ्ली पकड़ने गए लोग भागने में सफल रहे लेकिन बांध के किनारे खेल रहा एक नाबालिक लड़का आकाश को कई छर्रे लग गए और वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसके साथ ही ठेकेदार के गुर्गों की गुंडई से आसपास के गरीबों में दहशत का माहौल बना रहता है। ठेकेदार पर कड़ी कार्यवाई न होने से उसके कर्मचारियों गुर्गों का मन बढ़ता रहा और गुरुवार को बांध में कटिया लगाकर मछली पकड़ने गए प्रदीप पटेल को बांध में डूबो कर मार देने की घटना के बाद लोगों के सब्र का बांध टूट गया और इतना बड़ा बवाल हो गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
