जरगो जलाशय का आठ गेट खोला गया निचले इलाकों में भारी तबाही की आशंका
अहरौरा ,मिर्जापुर / लगातार हो रही बरसात के कारण जरगो जलाशय में पानी की बढ़ते गति को देखते हुए शनिवार शाम साढ़े छः बजे बाध के आठ गेट लगभग ढाई फीट खोलकर बाध से 11614 क्यूसेक प्रति सेकेंड की गति से पानी निकासी शुरु कर दी गई है। जरगो जलाशय का आठ गेट खेले जानें से जरगो जलाशय के निचले इलाकों में भारी तबाही मचने और जरगो नदी किनारे बसे गांवों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना जताई जा रही है। जरगो जलाशय के जे ई अजीत पटेल ने बताया की शुक्रवार की रात और शनिवार को पूरे दिन रुक रुक कर बरसात होने के कारण बांध मे काफी गति पानी बढ़ रहा है बांध मे पानी की तेज बढ़त को देखते हुए शनिवार शाम साढ़े छः बजे तक बांध का आठ गेट खोलकर 11614 क्यूसेक प्रति सेकेंड की दर से पानी छोड़ा जा रहा हैं। उन्होंने बताया की जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के माध्यम से जरगो नदी के किनारे बसे गांवों के लोगों को एलर्ट कर दिया गया है। इसके साथ बांध पर पुलिस फोर्स तैनात है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
